जगदलपुर/ तीरथगढ़ वॉटरफॉल में एक व्यक्ति के डुबे होने की सूचना पर जिले का एक बाढ़ बचाव दल भेजा गया, दल द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर तीरथगढ़ वॉटरफॉल के नीचे सर्चिंग अभियान चलाया और कड़ी मशक्कत के बाद जवानों द्वारा वॉटरफॉल के नीचे डूबे हुए 17 वर्षीय सात्विक पिता श्री रवि शंकर निवासी विशाखापट्टनम के शव को निकाल कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
