देर रात राहगीरों से लूट करने वाले 03 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

देर रात अपने घर लौट रहे राहगीर से किया था लूट जामुल पुलिस की सक्रियता से सभी आरोपी गिरफ्त में

लूट की गई नगदी 500, मोबाईल फोन, आधार कार्ड व घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं चाकू बरामद

आरोपी दिशु जगत पर पूर्व में एटीएम तोड़फोड़ का मामला दर्ज

दुर्ग / चाकु की नोक पर अपराधियों के द्वारा ग्राम अहेरी निवासी कुलदीप निषाद से मारपीट कर जेब में रखे नगदी 500 रूपये, मोबाईल फोन एवं आधार कार्ड जबरदस्ती लूट कर भाग गये। जिसकी शिकायत थाना जामुल में दर्ज कराया गया दिनांक 08 अप्रैल की रात्रि करीबन 12ः30 बजे अपने दोस्त के जन्मदिन पार्टी से अपनी मोटर सायकल से घर लौट रहा था ।

एम.पी.ई.बी. चौक जामुल के पास स्कुटी सवार 03 लड़के आये और लुट की घटना को अंजाम दिया ।पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र शुक्ला द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में शत-प्रतिशत बरामदगी करने तथा बदमाशों के विरूद्ध शख्त कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त है। श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर भिलाई) श्री सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय छावनी श्री हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में जामुल पुलिस द्वारा माल मुल्जिम के पता तलाश में जुट गई। प्रार्थी के बताये हुलिया के आधार संदेहियो को पकड़ा गया। संदेहियों से पुछताछ करने पर पहले तो पुलिस को गुमराह करते रहे किन्तु बारिकी से पूछताछ करने पर प्रार्थी के साथ लूट करना स्वीकार किया। तीनो आरोपी साथ मिलकर घटना को अंजाम दिये है। प्रार्थी से लूट की गई नगदी रकम 500 रूपये, मोबाईल फोन, आधार कार्ड एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं धारदार चाकू को जप्त की गई है। आरोपी दिशु जगत पूर्व में नेवई क्षेत्र में एटीएम तोड़फोड़ के मामले में भी जा चुका है जेल। तीनो आरोपियों को आज दिनांक 10.04.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, उप निरीक्षक सौमित्री भोई, सउनि महफूज खान, आर. चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, जी. सामुएल, रूपनारायण बाजपेयी, चन्द्रभान सिंह, अतुल सिंह यादव का विशेष योगदान रहा।*की गई कार्यवाही:-**अपराध क्रमांक:- 189/2025धारा:- 309(4) बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट**

जप्ती:- मोबाईल फोन, आधार कार्ड, नगदी रकम 500 एवं घटना में प्रयुक्त वाहन स्कुटी, धारदार चाकु*

आरोपी:-

01 दिशु जगत पिता संतोष जगत उम्र 19 साल निवासी न्यू खुर्सीपार केनाल रोड उड़िया मोहल्ला थाना खुर्सीपार,

02 हिमांशु सिंह पिता हेमराज सिंह उम्र 20 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पीछे लक्ष्मी पारा जामुल थाना जामुल

03 जय कुमार साहू उर्फ छोटु उर्फ डी.जे. पिता दुजेराम साहू उम्र 18 साल निवासी वार्ड 03 संतोषी चैक जामुल थाना जामुल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?