रायपुर / महतारी वंदन योजना की 15वीं किश्त जारी 69 लाख महिलाओं के खातों में ट्रांसफर हुआ 648 करोड़ रुपये, अगर आपका आधार अपडेट नहीं है तो रुक सकता है पैसा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए इस योजना की शुरुआत मार्च 2024 में की गई थी. अब तक लगातार 15 माहों में 9788.78 करोड़ रुपये की राशि प्रदेश की महिलाओं को प्रदाय की जा चुकी है. योजना के अंतर्गत 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है.
महतारी वंदन योजना की 15वीं किश्त जारी 69 लाख महिलाओं के खातों में ट्रांसफर हुआ 648 करोड़ रुपये
