जुआ खेलते 18 आरोपी गिरफ्तार – नगद 10.82 लाख, 52 पत्ती ताश व 20 मोबाइल जब्त

जुआ खेलते 18 आरोपी गिरफ्तार – नगद 10.82 लाख, 52 पत्ती ताश व 20 मोबाइल जब्त

दुर्ग पुलिस द्वारा जुआ खेलने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 16.06.2025 को ग्राम महमरा, पृथ्वी पैलेस की बाउंड्रीवाल के पीछे दबिश दी गई, जहां 52 पत्ती ताश से पैसे की हार-जीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेला जा रहा था।पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर 18 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया।

मौके से ₹10,82,000 नगद, 52 पत्ती ताश एवं 20 मोबाइल फोन बरामद किए गए।गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2), 5 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।

—गिरफ्तार आरोपीगण का विवरण:

1. दिनेश जोशी (29), नंदनी रोड, भिलाई

2. हर्षित जैन (26), महावीर नगर, दुर्ग

3. साहिल हरनखेड़े (25), राजीव नगर, दुर्ग

4. गोपी सोनकर (28), शिव पारा, दुर्ग

5. संदीप सिंह (29), ऋषभ ग्रीन सिटी, पुलगांव

6. भवीन जैन (33), ब्राम्हणपारा, दुर्ग

7. पप्पू साहू (38), राजीव नगर, दुर्ग

8. नीलम कुमार (26), सदर बाजार, दुर्ग

9. चंदन सोनवानी (29), मठपारा, दुर्ग

10. टेकेश्वर देवांगन (27), उरला, मोहन नगर

11. नरेश जैन (40), ऋषभ ग्रीन सिटी, पुलगांव

12. हर्ष देवांगन (28), नया पारा रोड, दुर्ग

13. भुनेश्वर चंद्राकर (31), कर्मचारी नगर, मोहन नगर

14. हेमलाल धीमर (26), रुआबांधा, भिलाई नगर

15. खुशाल सरवैया (31), तकियापारा, दुर्ग

16. मनय जैन (31), गांधी चौक, दुर्ग

17. विनोद गोवानी (40), सिंधी कॉलोनी, दुर्ग

18. भूपेन्द्र गुप्ता (30), शंकर नगर, दुर्ग–

-कार्यवाही में शामिल अधिकारीगण:उप निरीक्षक खगेंद्र पठारे, प्रभारी चौकी अंजोराप्रधान आरक्षक: आशीष राजपूत, राकेश सिंहआरक्षकगण: सुमन मंडावी, कमल नारायण ठाकुर, हिरेन्द्र निषाद—

📢 दुर्ग पुलिस की यह कार्रवाई जिले में जुए और सट्टे के अवैध कारोबार पर नियंत्रण हेतु एक सख्त संदेश है।

आम नागरिकों से अपील है कि इस प्रकार की किसी भी गैरकानूनी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?