निवेश के नाम पर 49.50 लाख की ठगी, दुर्ग पुलिस ने ओडिशा से आरोपी को दबोचा
दुर्ग। दुर्ग पुलिस (थाना नेवई) की त्वरित कार्रवाई में इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों का खेल करने वाले गैंग का एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी प्रकाश चंद पाढ़ी (निवासी संबलपुर, उड़ीसा) को गिरफ़्तार कर लिया है।
मामला क्या है?प्रार्थी योगेश कुमार साहू, निवासी आशीष नगर, रिसाली ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी संतोष आचार्य (डायरेक्टर, फर्जी MCX कंपनी) और उसका साथी प्रकाश चंद पाढ़ी ने निवेशकों को लालच देकर करोड़ों की ठगी की।आरोपियों ने 14/12/2022 से 30/12/2024 के बीच योगेश साहू, उनकी पत्नी, मित्र सुखनंदन साहू और गिरिश चंद्राकर से कुल ₹49,50,000 जमा कराए।लुभावने स्कीम के तहत आरोपियों ने वादा किया कि एक साल निवेश करने पर हर महीने 3% से 7% लाभांश मिलेगा और यदि कंपनी लाभांश नहीं देती तो बांड पेपर के माध्यम से राशि वापस की जाएगी।
कैसे हुआ धोखा?शुरूआती महीनों में मामूली भुगतान के बाद जुलाई-अगस्त 2024 से भुगतान बंद कर दिया गया।जब निवेशकों ने रकम वापस मांगी, तो आरोपियों ने आश्वासन दिया कि अक्टूबर तक पैसा वापस कर देंगे, लेकिन इसके बाद उन्होंने गबन कर लिया।पीड़ितों ने बांड पेपर ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए भेजे तो प्रकाश चंद पाढ़ी ने जवाब दिया कि ये बांड पेपर फर्जी हैं।
पुलिस की कार्रवाई प्रकरण दर्ज कर विवेचना के बाद पुलिस ने संबलपुर (उड़ीसा) से आरोपी प्रकाश चंद पाढ़ी को गिरफ्तार किया।मुख्य आरोपी संतोष आचार्य पहले ही संबलपुर जेल में निरुद्ध है। उसे 06/10/2025 को जेएमएफसी कोर्ट दुर्ग में पेश किया जाएगा।गिरफ्तार आरोपी से 02 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
पुलिस टीम का योगदानइस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कमल सिंह सेंगर, उनि सुरेंद्र तारम, आरक्षक रवि बिसाई (क्र.1603) और हेमंत नेताम (क्र.612) की सराहनीय भूमिका रही।