समुदायिक पुलिसिंग* के तहत *कबीरधाम पुलिस* द्वारा संचालित *स्वामी विवेकानंद अकादमी* के प्रशिक्षणार्थियों ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त 5 युवाओं का चयन *अग्निवीर थलसेना* में हुआ है। आज इन नवचयनित अग्निवीरों ने *पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कबीरधाम* पहुंचकर *पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS)* एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से सौजन्य भेंट की।*चयनित अभ्यर्थी:*1. *विदेश पटेल* पिता श्री जोहेलाल पटेल, ग्राम – बेंदरची, थाना – कवर्धा, जिला – कबीरधाम 2. *पवन किस्पोट्टा* पिता श्री दिलसाय किस्पोट्टा, ग्राम – मदन नगर, थाना – प्रतापपुर, जिला – सूरजपुर 3. *अरुण कुमार* पिता श्री प्रेमलाल साहू, ग्राम – घोघरा, थाना – नवागढ़, जिला – बेमेतरा 4. *हिम्मत निषाद* पिता श्री धीरपाल, ग्राम – करमसेन, थाना – नादघाट, जिला – बेमेतरा 5. *हिमांशु गंधर्व* पिता श्री रूद्रमणि, ग्राम – कोयलारी, थाना – कुंडा, जिला – कबीरधामइन युवाओं की सफलता में अकादमी के प्रशिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही:- आरक्षक *विक्की चंद्रवंशी* – आरक्षक *प्रदीप श्रीवास* – आरक्षक *दशरथ साहू* – महिला नगर सैनिक *रीना शर्मा**पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS)* ने चयनित युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता जिले के युवाओं की क्षमता और मेहनत का प्रमाण है। *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल की उपस्थिति में युवाओं का उत्साहवर्धन किया गया।यह सफलता *कबीरधाम पुलिस* की समाजोपयोगी पहल का प्रतिफल है, जिसका उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रसेवा से जोड़ना और उन्हें एक सकारात्मक दिशा देना है।जिला पुलिस परिवार सभी चयनित अग्निवीरों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देता है।
स्वामी विवेकानंद अकादमी से चयनित 5 अग्निवीरों ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात – कबीरधाम पुलिस की पहल से साकार हुए युवाओं के सपने
