नौकरी दिलाने के नाम पर 6.51 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग। थाना धमधा क्षेत्र में नौकरी लगाने के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आबकारी विभाग एवं शराब दुकान में नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरोपी ने कई युवकों से कुल 6 लाख 51 हजार 817 रुपये की ठगी की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 01 जनवरी 2026 को प्रार्थी घनश्याम सोनकर (31 वर्ष), निवासी सोनकर पारा, थाना धमधा, जिला दुर्ग ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
प्रार्थी ने बताया कि ओमकुमार सिन्हा, निवासी बागेश्वर सिटी, राजनांदगांव ने उसे और उसके परिचितों को आबकारी विभाग एवं शराब दुकान में नौकरी दिलाने का झांसा दिया।आरोपी द्वारा अलग–अलग माध्यमों से रकम वसूल की गई। इसमें फोन-पे एवं स्कैनर के माध्यम से 4 लाख 76 हजार 817 रुपये तथा नकद 1 लाख 75 हजार रुपये शामिल हैं। इस प्रकार कुल 6 लाख 51 हजार 817 रुपये की धोखाधड़ी की गई।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना धमधा में अपराध क्रमांक 01/2026, धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान आरोपी ओमकुमार सिन्हा उर्फ ओमप्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने धोखाधड़ी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपी को 01 जनवरी 2026 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी ओमकुमार सिन्हा उर्फ ओमप्रकाश, उम्र 31 वर्ष निवासी – बागेश्वर सिटी, राजनांदगांव
