महापौर अलका बाघमार ने चैत्र नवरात्र पर शहरवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं

माँ शीतला माता मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ

मां की शक्ति आराधना का पर्व – महापौर श्रीमती अलका बाघमार

दुर्ग, 30 मार्च 2025। नगर पालिक निगम के महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने चैत्र नवरात्र, हिन्दू नववर्ष के अवसर पर शहर एवं प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, नवरात्रि मां दुर्गा की शक्ति आराधना का पर्व है।महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने कहा कि, माँ दुर्गा पूजा के शुभारंभ से ही जनमानस में हर कोई भक्ति, आराधना, पूजा पाठ, ज्योत, जंवारा, माता जसगीत,भजन, भंडारा कर अपनी श्रद्धा भक्ति व्यक्त करते हैं। हर साल नवरात्रि के साथ एक नए जोश का आगाज होता है।महापौर ने कहा कि, छत्तीसगढ़ देवी पूज्य भूमि है, डोंगरगढ़ माँ बम्लेश्वरी,शहर दुर्ग माँ चंडी माता सहित शहर व प्रदेश के अनेक देवी मंदिर की असीम कृपा से शहर एवं प्रदेश में सुख शांति समृद्धि व्याप्त है।हिंदू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि प्रथम दिन वार्ड 14 सिकोला भाठा स्थित माँ शीतला मंदिर में दिव्य आरती, ज्योत प्रज्वलन ज्योति कलश का दर्शन कर शहर व प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की।उन्होंने कहा माँ शीतला माता मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।इस अवसर पर एमआईसी सदस्य शशि साहू,पार्षद सुरुचि उमरे,ललित ठाकुर,लोकेश्वरी ठाकुर, पूर्व पार्षद अरुण सिंह,मनमोहन शर्मा,पूर्व पार्षद शंकर ठाकुर मौजूद रहें।उन्होंने कहा कि, मैं आप सभी शहर और प्रदेशवासियों को हिन्दू नववर्ष, नवरात्रि पर्व की बधाई शुभकामनाएं देती हूँ।जगत जननी मां नवदुर्गा जी से आपके परिवार में सुख समृद्धि की मंगल कामना करती हूँ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?