ललित चंद्राकर ने अपने गृह ग्राम दोनर के बजरंग चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना

संकटमोचक से सबके जीवन में आए सुख समृद्धि और खुशहाली..विधायक ललित चंद्राकर

ॐ आञ्जनेयाय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि, तन्नो हनुमान प्रचोदयात्।

धमतरी / हनुमान जयंती के पावन अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने धमतरी जिला अंतर्गत अपने गृह ग्राम दोनर के बजरंग चौक स्थित कूल देवता,प्राचीन हनुमान मंदिर में सह परिवार सम्मिलित होकर सुखदायक और शोकनाशक श्रीहनुमत महाप्रभु की विधि विधान से पूजा आराधना की और खिचड़ी,खीर पूड़ी प्रसाद वितरण कर सभी प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की।इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि पवनपुत्र हनुमान जी का जीवन हमें अटूट भक्ति, अदम्य साहस और निस्वार्थ सेवा की प्रेरणा देता है। यह पर्व हमें बुराइयों के विरुद्ध खड़े होने, धर्म और सत्य के मार्ग पर अडिग रहने का संदेश देता है। उन्होंने कामना की कि हनुमान जयंती का यह पर्व सभी के लिए मंगलकारी सिद्ध हो और समाज में सद्भाव, समर्पण और शक्ति का संचार करे।महराज राजू पाण्डे ने बताया हनुमान जन्मोत्सव के पर्व पर हर साल इस मन्दिर पर सह परिवार पूजा आराधना करते हैं कुल देवता के रूप में मनाता हैं।इस अवसर पर प्रमुख रूप से मेरे परिवार दिलीप चंद्राकर, खुमेंद्र चंद्राकर रवेंद्र चंद्राकर नयन, चंद्राकर जयप्रकाश, चंद्राकर निखिल चंद्राकर ओम शुभ, मेघना, विद्या, गीतिका, रीना, यशोमति, विभा, निर्मला चंद्राकर ,सरपंच खिलेश बाई नागरची उपसरपंच हलघर चंद्राकर,नंदकिशोर , गणेश , डिकेश्वर राजू जी, छन्नू कोमल प्रदीप , पन्नालाल , गंगा राम जी, सोहन , दिलीप , सोप , रमेश कुमार जी, गौतम चंद्राकर , मोहन घृतलाहरे , गयाराम , कार्तिक राम , रमेश ध्रुव जी, महराज राजू पाण्डे अर्जुन कोटवार, देवव्रत चंद्राकर दुर्गेश चंद्राकर, गंगा प्रसाद चंद्राकर, इंद्र कुमार चंद्राकर छन्नू चंद्राकर बेनी राम चंद्राकर घनश्याम चंद्राकर खिलेंद्र ध्रुव हेमलाल चंद्राकर बीगेश्वर साहू बसंत चंद्राकर बसंत चंद्राकर रामगोपाल चंद्राकर पोखन सेन, पप्पू यादव डीगेश्वर चंद्राकर, देवव्रत चंद्राकर बाला नंद चंद्राकर सेमरा साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?