रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य तेलघानी विकास बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार साहू का पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह आगामी 27 अप्रैल 2025, रविवार को आयोजित किया जाएगा।

इस गरिमामयी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मान. श्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह का आयोजन दोपहर 2 बजे से, स्व. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, जी.ई. रोड, साइंस कॉलेज परिसर, रायपुर में किया जाएगा।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मान. डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री, साथ ही मान. रामविचार नेताम, कृषि मंत्री कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। साथ ही केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू सहित राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक एवं गणमान्य जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।श्री जितेन्द्र कुमार साहू को छत्तीसगढ़ राज्य तेलघानी विकास बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर पूरे प्रदेश में हर्ष और उत्साह का माहौल है। उनके नेतृत्व में पारंपरिक तेलघानी व्यवसाय को एक नई दिशा और गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।