कबीरधाम/ पंडरिया के समरूपारा में बड़ी कार्रवाई कवर्धा/लंबे समय से सुस्त नजर आ रहे वन विभाग ने आखिरकार नींद से जागते हुए पंडरिया के समरूपारा में बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार, कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से जंगल से काटी गई बहुमूल्य सागौन और अन्य इमारती लकड़ियां जब्त की है, जिनकी कीमत लाखों में हो सकती है जिन्हें हरे पेड़ों को काटकर फर्नीचर दरवाजे व अन्य लकड़ी के सामग्री बनाकर बेचने के लिए जमा किया गया था।सूत्रों के मुताबिक, ये लकड़ियां जंगल से चोरी कर समरूपारा स्थित एक मकान में छिपाकर रखी गई थीं। वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद आगे की कार्रवाई जारी है।
लंबी शिकायत और मीडिया में खबर उठाने के बाद वन विभाग द्वारा ताबड़ तोड़ कार्यवाही कुंभकर्णी निद्रा से जागा वन विभाग
