वनांचल क्षेत्र के शिक्षक हुए धोखाधड़ी के शिकार , S.P. कार्यालय में की गई शिकायत

कबीरधाम (कुकदूर)। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बैगा आदिवासी समाज से ताल्लुक रखने वाले शिक्षकों के साथ एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इन शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि उनके साथ धोखा हुआ है, जिसकी शिकायत उन्होंने एस.पी. कार्यालय में की है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश भी दिया था। लेकिन हैरानी की बात यह है कि कुकदूर थाना पुलिस अब तक मामला दर्ज नहीं कर पाई है, जिससे पीड़ितों में रोष व्याप्त है।

कुकदुर थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत दमगढ़, नेउर,पोलमी,पंडरिया ,अमेरा,आदि जगहों के शिक्षक योग्यता के लिए मैथ्स यूनिवर्सिटी के प्रमोटर चंदन मानिक पूरी पिता पुरुषोत्तम मानिक पूरी जो पंडरिया निवासी हैं और पूर्व में पार्षद भी रह चुका है चंदन मानिकपूरी इन 15 शिक्षको से करीब सात लाख रुपए लिया था और इन शिक्षकों को 2022 में कोर्स पूरा होने के बाद अंकसूची देना था , लेकिन चंदन मानिक पूरी इन शिक्षको का पैसा वापस नहीं किया और ना ही अंकसूची दी गई ।

चंदन मानिक पूरी के पिता पुरुषोत्तम मानिकपूरी द्वारा एक बैगा शिक्षक को जाति सूचक गाली गलौज और नोकरी से निकलवा देने की धमकी का आडियो पुलिस अधीक्षक को सुनाया गया तो पुलिस अधीक्षक ने तुरंत इन दोनो के ऊपर कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया ।

सही समय पर अंकसूची ना मिलने से बैगा शिक्षक पदोन्नति से भी वंचित हो गए पीड़ितो के बार बार थाना जाने पर पुलिस के द्वारा चंदन मानिकपूरी को समझाइश देते हुए कहा गया था कि अप्रैल महीने के 20 तारीख तक सभी शिक्षकों को अंकसूची दे दिया जाए लेकिन आज तारीख तक चंदन मानिकपूरी के द्वारा न अंकसूची दी गई और ना पैसा दिया गया ।

पीड़ित शिक्षको के द्वारा कहा गया अगर कुकदूर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही नहीं की गई तो पुनः अधीक्षक महोदय और गृह मंत्री के समक्ष अपनी शिकायत करेंगे । पीड़ितो के नाम अंकल सिंह ,शिवराम ,सुरेश,फिरतराम, धनीराम कडामिया,श्याम सिंह धुर्वे राजराम प्रजापति , गोपी सोनी है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?