चेचेरे भाई ने ही की थी हत्या गिरफ्तार
सुरजपुर/ बड़े भाई ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई की,रात्रि में उसका छोटा भाई गांव के ही शादी समारोह में शामिल होने गया था लेकिन अगले सुबह उसका शव गाँव के ही खेत में मिला हैं और उसके सिर पर चोट के निशान है .

जहां इसके बाद पुलिस की टीम एक्टीव होती हैं और मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजती है वही फारेसिंक और डाग स्क्वायड की मदद से आरोपी कि तलाश में जुट जाती है,,जहां पुलिस को तथ्यो और सबुतो के आधार पर सफलता मिल जाती है
जहा पुलिस को पता चलता हैं कि शादी समारोह वाली रात मृतक अनिल सिंह व उसके चचरे भाई जगदेव ने गांव के ही खेत में बैठकर शराब पी और चखना खाया जिसके बाद चंद पैसों की दारु और चखना खत्म हो जाने के कारण दोनो में विवाद हुआ और मृतक ने आरोपी को जान से मारने की धमकी दी,,
वही आरोपी ने इसके बाद शादी वाले घर से ही लोहे की टांगी ले जाकर खेत में बैठे मृतक के सिर पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई,,जहां पुलिस ने बताया की खाने पीने को लेकर दोनो में विवाद हुआ और आरोपी ने टांगी से वारकर हत्या कर दी,,जहां हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं,,