वार्ड 51 बोरसी पहुँचे विधायक गजेन्द्र यादव, प्रगति मैदान का होगा विस्तार

वार्ड 51 बोरसी पहुँचे विधायक गजेन्द्र यादव, प्रगति मैदान का होगा विस्तार दुर्ग। गत संध्या शहर विधायक गजेन्द्र यादव आज वार्ड 51 बोरसी पहुँचे और जनता से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानने उनके साथ वार्ड के प्रगति मैदान में बैठक किये। नागरिकों ने उन्हें मैदान को संरक्षित करने और मुलभुत समस्याओ से अवगत कराये जिसके तत्काल निराकरण कराने योग्य कार्य के लिए संबंधित विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शासन द्वारा संचालित योजनाओं को जानकारी को साझा किये।

बोरसी पहुँचे विधायक गजेन्द्र यादव का वार्ड 51 की जनता ने उस क्षेत्र में विकास कराने के लिए आग्रह किये। प्रगति मैदान में वार्डवासियों के बीच बैठकर वार्ड में विकास कार्य को लेकर चर्चा किये। नागरिकों ने विधायक गजेन्द्र यादव को बताया की प्रगति मैदान को व्यवस्थित करने उनकी लंबित मांग है, सुबह शाम टहलने के लिए एकमात्र मैदान किये जिसे करना आवश्यक है।

मैदान के चारो ओर फैसिंग कराने, सुबह शाम टहलने पाथवे निर्माण, हरियाली बढ़ाने सजावटी पौधे और रात्रि में रौशनी के लिए सभी विद्युत पोल में लाइट लगाने की मांग किये जिस पर विधायक गजेन्द्र यादव ने मैदान को सुंदर व्यवस्थित बनाने इस्टीमेट बनाकर कार्य कराने आश्वासन दिए।

*बैडमिंटन कोर्ट भी बनेगा* – विधायक श्री यादव से वार्डवासियो ने प्रगति मैदान में मंच के पीछे जगह पर बैडमिंटन ग्राउंड बनाने की मांग किये। नागरिकों ने बताया की मैदान में शाम होने के बाद असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है, जिसे देखते पद्मनाभपुर थाना प्रभारी को बुलाकर रात्रि में मैदान के पास गश्त बढ़ाने कहा गया, साथ ही क्षेत्र के अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने कह। इस दौरान पार्षद साजन जोसफ, थाना प्रभारी राजकुमार लहरे, सिमन दुबे, अनुभूति भाखरे सहित वार्ड के नागरिकगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?