राजनांदगांव, 18 मई 2025। राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दिनदहाड़े एक निजी स्कूल की शिक्षिका का अपहरण कर जबरन शादी करने की घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। आरोपी युवक ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की धमकी देकर शिक्षिका पर शादी का दबाव बनाया, और फिर सुनसान स्थान पर जबरदस्ती उसकी मांग भरकर विवाह कर लिया।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी अनूप केशव चंद्राकर सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश जारी है। पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार सुबह स्कूल जाते समय भर्रेगांव निवासी अनूप चंद्राकर ने रास्ते में रोककर उसे अगवा किया और अपने दो साथियों के साथ मिलकर शादी का दबाव बनाया। विरोध करने पर आरोपी ने आत्मदाह की धमकी दी।
देर शाम करीब 7 बजे आरोपी ने सुनसान स्थान पर जबरन विवाह किया और इसका वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया। बाद में युवती को बालोद जिले के अंडा गांव स्थित उसके मामा के घर छोड़ दिया गया।पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राहुल देव शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीसरे आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम सक्रिय है।
जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।यह घटना समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।