कर्तव्य के दौरान घायल एएसआई से मिलने पहुंचे एसएसपी दुर्ग, परिजनों को दी सांत्वना और मदद का भरोसा

बुलेट की टक्कर से घायल हुए एएसआई अमर दास गंगराले, अस्पताल में भर्ती

दुर्ग, 19 मई 2025 —कर्तव्य के दौरान सड़क हादसे में घायल हुए सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) अमर दास गंगराले से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने अस्पताल जाकर मुलाकात की। उन्होंने घायल अधिकारी की स्थिति की जानकारी डॉक्टरों से ली और परिजनों से मिलकर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।घटना दिनांक 18 मई 2025 की है जब एएसआई गंगराले थाना सुपेला क्षेत्र के गदा चौक के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे।

उसी दौरान बुलेट मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 07/CW-8607) जो महिला चालक इशिता राजपूत चला रही थी और राकेश उपाध्याय पीछे सवार था, ने तेज रफ्तार में गंगराले को ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में एएसआई गंगराले सिर के बल गिर पड़े और सिर के पीछे गंभीर चोट आई, जिससे उन्हें उल्टियां होने लगीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

सूचना मिलते ही एसएसपी विजय अग्रवाल मौके पर पहुंचे और न केवल चिकित्सकों से उपचार की जानकारी ली बल्कि परिवारजनों से मिलकर उन्हें भरोसा दिलाया कि विभाग की ओर से हरसंभव मदद की जाएगी।इस संवेदनशील और त्वरित प्रतिक्रिया से दुर्ग पुलिस विभाग की मानवीय और जिम्मेदार छवि एक बार फिर सामने आई है। घायल एएसआई के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना पूरे विभाग द्वारा की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?