-गली मोहल्ले में यातायात सुगम बनाने नगर निगम का अतिक्रमण अमला सक्रिय,सभी को नोटिस के बाद कार्रवाही की गई:-केलाबाड़ी में अभियान चलाकर घर के बाहर 21 लोगों के सीढ़ियों पर जेसीबी,तोड़करहटाया गया:
दुर्ग/ नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती अलका बाघमार की मंशा शहर स्वच्छ सुंदर व सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु नगर निगम का अतिक्रमण अमला अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है। जिसके तहत सोमवार को अतिक्रमण अमले द्वारा केलाबाड़ी देवांगन किराना स्टोर्स से लेकर गायकवाड गली तक घर के बाहर सड़क सीमा से अधिक 21 लोगो के सीढियों को तोड़कर अभियान चलाकर गालियों को अतिक्रमण मुक्त किया।
केलाबाड़ी में कार्रवाही के दौरान मजिस्ट्रेट ढाल सिंह बिसेन,उपअभियंता उमयंती ठाकुर,अतिक्रमण प्रभारी परमेश्वर के अलावा पद्मनाभपुर थाना पुलिस बल मौजूद रहें।सभी को जारी हुआ नोटिस,फिर किया गया कार्रवाही,केलाबाड़ी में कार्रवाही के दौरान उपअभियंता उमयंती ठाकुर,अतिक्रमण प्रभारी परमेश्वर ने बताया कि नगर में सुचारू यातायात व्यवस्था मुहैया कराने के उद्देश्य से सोमवार को केलाबाड़ी के गली में अतिक्रमणसीढ़ियों को हटाने की कार्यवाही के दौरान हिदायत दी गई।
उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त सुमित अग्रवाल द्वारा नागरिकों की सुगम यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए शहर नगर के मोहल्ले,गलियो सहित मुख्य एवं सार्वजनिक मार्गो में अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालों पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के परिपालन में निगम के अतिक्रमण अमले द्वारा रोजाना अभियान चलाकर सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण कर यातायात बाधित अतिक्रमण को हटवाने की कार्रवाही तथा नोटिस जारी करने की कार्यवाही की जा रही है ।