दुर्ग जनपद पंचायत क्षेत्र में सरपंच संघ का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न।दुर्ग जनपद पंचायत के अंतर्गत सभी गाँवो के विकास व देश निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी सरपंच एकता के भावना साथ निर्विरोध सरपंच संघ का चुनाव सम्पन्न किये। जिसमें बोरई सरपंच ओमेश्वर यादव निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। करगाडीह सरपंच करण सेन व भटगांव सरपंच हुपेन्द्र देशमुख उपाध्यक्ष चुने गए।
उमरपोटी सरपंच विजेन्द्र साहू सचिव,व सिरसाखुर्द सरपंच भुवनेश्वरी कुर्रे सह- सचिव, खोपली सरपंच मंजू वर्मा संगठन सचिव, कुथरेल सरपंच गीता गजपाल संगठन सह-सचिव, निकुम सरपंच भागवत पटेल कोषाध्यक्ष,कातरो सरपंच जीतेन्द्र सोनी मिडिया प्रभारी

, चिरपोटी सरपंच पूजा चंद्राकर व खम्हरिया सरपंच दुलारी देशलहरे मीडिया सह प्रभारी, साथ ही धनोरा सरपंच रुलेश्वरी चंद्रशेखर बंजारे कानूनी सलाहकार चुने गये। सरपंच संघ चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कौशिक जी व दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चन्द्राकर जी उपस्थिति प्रदान की व सरपंच संघ की एकता के साथ सभी गाँवो की विकास व माननीय प्रधानमंत्री की विचारों के साथ देश की अखंडता पर चर्चा की दुर्ग जनपद अध्यक्ष श्रीमती कुलेश्वरी देवांगन, जिला पंचायत सदस्य श्री जितेंद्र यादव मंडल अध्यक्ष अंजोरा श्री हेमंत सिन्हा, उतई मंडल अध्यक्ष श्रीमती शीतला ठाकुर अंडा निकुम मंडल अध्यक्ष श्री लिकेश्वर देशमुख, महामंत्री श्री पुराण देशमुखजनपद सदस्य श्री संतोष निषाद, श्री गोकुल वर्मा, श्री लोमश चन्द्राकर, श्री ललित चन्द्राकर उपस्थित रहे। सरपंच संघ अध्यक्ष श्री ओमेश्वर यादव ने संघ को मजबूती व हर परिस्थितियों में एक दूसरे की सहयोग की बात कहीं। सरपंच संघ चुनाव में पूर्व मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा, व चंद्रशेखर बंजारे, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण यदु, मचांदुर सोसायटी अध्यक्ष फलेंद्र राजपूत, दुर्ग ब्लाक के सभी सरपंच अंजोरा ढाबा प्रेमिन बाई साहू, ढाबा कमलनारायण साहू, दामोदा गायत्री साहू, खुरसुल सुनीता लहरे, गनियारी संतोषी साहू, पीपरछेड़ी ललिता निषाद, रसमढ़ मोतिम निषाद, खपरी अनुसुइया साहू, मोहलाई नरेंद्र निषाद, डंडेसरा लक्ष्मी यदु, बेलौदी जमवंतीन देशमुख,सिरशाखुर्द भुनेश्वरी कुर्रे, कुटेलाभाथा लक्ष्मीनाथ साहू, खपरी कु भोजेश्वरी, जेवरा धनेश नागवंशी, भटगांव हुपेन्द्र देशमुख, अर्सनारा राधा निषाद, बासीन चित्ररेखा निषाद, चंदखुरी कविता ठाकुर, पीसेगाव द्रौपती देशमुख, कोलियापुरी ईश्वर साहू, भरदा सुनीता भरदीय, कॉनारी गुजेश्वरी साहू, थनाउद मेनका देशमुख, चंगोरी हिरामन देशमुख, झोला बसंती निषाद, निकुम भागवत पटेल, आलबरससैनिक भुवन लाल देशमुख, अंडा दिग्विजय सिन्हा, विनायकपुर योगेन्द्र दिल्लीवार, आमटी दुर्गा चौधरी, चिंगरी पुष्पा वागमारे, भानपुरी उमेदि राम ठाकुर, जजंगिरी गीता बाई ठाकुर, कुथरेल गीता गजपाल, धनोरा रुलेश्वरी बंजारे, खमरिया दुलारी देशलहरे, हनोदा लक्ष्मी साहू, कोड़िया खुमान निषाद, कोकड़ी युगल किशोर चन्द्राकर, उमर पोटी विजेन्द्र साहू, पुरई डोमार साहू, पाउवारा मीना यादव, मतवारी द्रौपती साहू,सभी सरपंच उपस्थित रहें।।