मुख्यमंत्री ने 31 मेधावी श्रमिक बच्चों को दिए 2-2 लाख, 38 हजार श्रमिकों के खातों में 19.71 करोड़ ट्रांसफर
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के तहत कक्षा 10वीं व 12वीं के टॉप-10 में आने वाले 31 श्रमिक बच्चों को 2-2 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। साथ ही 38,200 पंजीकृत श्रमिकों के खातों में 19.71 करोड़ रुपये की सहायता राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार श्रमिक परिवारों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है, और उनके बच्चों को विदेश में पढ़ाई के लिए 50 लाख तक की सहायता देने का भी प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि श्रमिकों के कल्याण हेतु कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें 5 रुपये में भोजन, निःशुल्क कोचिंग, छात्रवृत्ति, ई-रिक्शा, औजार, सिलाई मशीन, वर्दी-पुस्तकें और आवास सहायता शामिल हैं।
कार्यक्रम में लाभान्वित बच्चों ने अपनी सफलता साझा की और योजना के लिए आभार जताया। कुल 31 योजनाओं के तहत राज्य भर के श्रमिकों को करोड़ों रुपये की सहायता प्रदान की गई। कार्यक्रम में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष डॉ. राम प्रताप सिंह, अधिकारी व श्रमिक परिवार मौजूद रहे।