उत्कृष्ट सामाजिक सेवा के लिए दिलीप ठाकुर को “वीरांगना रानी दुर्गावती सम्मान”

उत्कृष्ट सामाजिक सेवा के लिए दिलीप ठाकुर को “वीरांगना रानी दुर्गावती सम्मान”

राजनांदगांव के रामकृष्ण नगर स्थित पद्मश्री गुहाराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में गोंड समाज द्वारा वीरांगना महारानी दुर्गावती की 461वीं बलिदान दिवस के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित किया गया।इस गरिमामयी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह तथा विशेष अतिथि के रूप में सांसद संतोष पांडे, गोंड महासभा के अध्यक्ष एम.डी. ठाकुर, श्रम विभाग अध्यक्ष योगेश्वर दत्त मिश्रा, जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत सहित समाज के अन्य गणमान्यजन मंचासीन रहे।

दुर्ग के दिलीप ठाकुर को मिला सम्मानसमारोह के दौरान समाज हित में रचनात्मक एवं सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले विशिष्ट जनों को “वीरांगना रानी दुर्गावती सम्मान” से सम्मानित किया गया। इस कड़ी में दुर्ग जिला चिकित्सालय जीवनदीप समिति के आजीवन सदस्य श्री दिलीप ठाकुर को भी उनके लंबे समय से जारी सामाजिक और सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

इस सम्मान से ओम सत्यम शिक्षण एवं जन विकास समिति तथा श्री सत्य साईं सेवा समिति के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्री ठाकुर को बधाइयाँ दीं। वीरांगना दुर्गावती का प्रेरणादायी बलिदान स्मरणकार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने वीरांगना महारानी दुर्गावती के शौर्य, बलिदान और गोंडवाना राज्य के लिए उनके योगदान को याद करते हुए समाज के युवाओं से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?