दुर्ग के चार खिलाड़ी राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता में करेंगे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व
दुर्ग, 30 जून। 24वीं जूनियर राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 6 जुलाई तक हैदराबाद (तेलंगाना) में भारतीय वूशु महासंघ द्वारा किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ की ओर से दुर्ग जिले के चार होनहार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।फुल कांटेक्ट मार्शल आर्ट्स संस्था से जुड़े ये चार खिलाड़ी — मिशिता साहू, स्वस्ति पाण्डेय, वेदांत साहू और रोहन देवांगन — छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन खिलाड़ियों को टीम कोच हर्षिता दुबे के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता के लिए चुना गया है।गौरतलब है कि इन सभी खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्थान सुनिश्चित किया था।
राष्ट्रीय स्तर की इस चुनौती के लिए खिलाड़ियों को कोच भरत साहू ने गहन प्रशिक्षण प्रदान किया।खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कारा-कु-जू-बो-काई-कॉन फुल कांटेक्ट कराते संस्था के डायरेक्टर सेंसाई गिरीराव ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही संस्था के वरिष्ठ प्रशिक्षकों — अरविंद चंदेल, जे पी राजू, रामकुमार पाण्डेय, गांधी सोनी, मनोज नेताम, श्रवण साहू, सुभाष सोनी, आरती सिंह, लक्ष्मी तिवारी और विधि मिश्रा — ने भी खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की शुभेच्छा व्यक्त की है।खेलप्रेमियों की निगाहें अब इन युवा प्रतिभाओं पर टिकी हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ और दुर्ग का गौरव बढ़ाने को तैयार हैं।