कलेक्टर कबीरधाम के रवैये के खिलाफ छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का विरोध प्रदर्शन

कलेक्टर कबीरधाम के रवैये के खिलाफ छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का विरोध प्रदर्शन

स्वाभिमान पर हमला बर्दाश्त नहीं — राज्यभर में कर्मचारी एकजुट, दुर्ग में सौंपा गया ज्ञापन

छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर आज दिनांक 07 जुलाई 2025 को दुर्ग जिले सहित पूरे प्रदेश में कलेक्टर कबीरधाम श्री गोपाल वर्मा के द्वारा कर्मचारियों के स्वाभिमान को ठेस पहुँचाने वाले व्यवहार के खिलाफ विरोध प्रकट किया गया। इस कड़ी में दुर्ग जिले के समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भोजन अवकाश के समय एकत्र हुए और शासन के नाम विरोध ज्ञापन सौंपा।यह ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री, माननीय उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री, माननीय राजस्व मंत्री, तथा माननीय मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन के नाम संबोधित था।

ज्ञापन में कलेक्टर कबीरधाम के खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के उल्लंघन, कर्मचारियों से दुर्व्यवहार एवं अपमानजनक व्यवहार के लिए निष्पक्ष जांच एवं तत्काल स्थानांतरण की मांग की गई।ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख पदाधिकारी:राजेश चटर्जी – संभागीय संयोजक, छ.ग. कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन विजय लहरे – जिला संयोजक अनुरूप साहू – प्रवक्ता, छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघप्रदीप चौहान – प्रांतीय उपाध्यक्ष मनीष तिवारी – संभागाध्यक्ष भानु प्रताप यादव – जिलाध्यक्ष शिवदयाल घृतलहरे, राकेश साहू, चंचल द्विवेदी, मोतीराम खिलाड़ी, वामेन्द्र अमृत, निर्मला रात्रे सहित अनेक विभागों से जुड़े कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?