— कांदावानी के भल्लीनदादर में दिल दहला देने वाली घटना, गांव में मातम
कबीरधाम जिले के नेउर कुकदूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कांदावानी के आश्रित गांव भल्लीनदादर में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसे में दो सगी बहनों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।मृतकों की पहचान रामबाई पति भगतराम और तिहारी बाई पति ज्ञान सिंह के रूप में हुई है, जो सगी बहनें थीं।जानकारी के अनुसार, दोनों महिलाएं मंगलवार शाम लगभग 5 बजे गांव से करीब दो किलोमीटर दूर पहाड़ के नीचे जंगल में चरोटा भाजी (जंगली साग) तोड़ने गई थीं।
शाम के समय अचानक तेज बारिश और बिजली कड़कने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों महिलाएं एक ही छाते में थीं और बारिश से बचने के लिए चार पेड़ों के नीचे खड़ी थीं। उसी दौरान भयानक गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे दोनों छिटककर जमीन पर गिर पड़ीं। एक महिला मुंह के बल गिरी, जबकि दूसरी उसी जगह बेवश होकर गिर पड़ी — और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।शाम को जब दोनों घर नहीं लौटीं, तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन रात भर पता नहीं चला।
बुधवार सुबह उनके शव बरामद हुए, जिसकी सूचना तत्काल कुकदूर पुलिस को दी गई।पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शवों को परिजनों को सौंप दिया।