यातायात पुलिस दुर्ग की बड़ी पहल – अमानक ऑटो पार्ट्स और फैंसी एसेसरीज़ पर लगेगा ब्रेक दुर्ग-भिलाई के ऑटो पार्ट्स व्यापारियों ने दी सहमति, सड़क सुरक्षा में करेंगे सहयोग
दुर्ग: सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए यातायात पुलिस दुर्ग ने आज एक सराहनीय पहल की। नेहरू नगर स्थित यातायात पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में दुर्ग-भिलाई क्षेत्र के ऑटो पार्ट्स व कार एसेसरीज़ विक्रेताओं की विशेष बैठक आयोजित की गई।
🔹 बैठक का मुख्य उद्देश्य था:मार्केट में बिक रही अमानक सामग्रियों पर नियंत्रण लगाना और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करना।
👮♂️ एएसपी यातायात द्वारा स्पष्ट रूप से समझाइश दी गई कि मोटर साइकिलों में लगाए जा रहे मॉडिफाइड सायलेंसर और प्रेशर हॉर्न तेज आवाज से दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं।फैंसी लाइट, रंग-बिरंगी फॉग लाइट्स व साइड LED लाइट्स सामने से आ रहे चालकों की नजर भ्रमित करती हैं, जिससे हादसे होते हैं।चार पहिया वाहनों में काली फिल्म, पुलिस सायरन और मोनो लाइट्स के उपयोग से आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है।
🧑🔧 सभी व्यापारियों ने सामूहिक रूप से सहमति दी किवे आगे से इस प्रकार की सामग्री का विक्रय नहीं करेंगे और पुलिस को पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। साथ ही दुकानों के बाहर मुख्य मार्गों पर वाहन खड़े कर मरम्मत कार्य न करने की अपील भी स्वीकारी गई, जिससे यातायात बाधित न हो।
🚨 यातायात पुलिस द्वारा यह भी बताया गया कि ऐसे वाहन चालकों पर लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है जो इन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। साथ ही जनता को भी सजग रहने और नियमों का पालन करने की अपील की गई है।–
-📢 यातायात पुलिस दुर्ग का यह प्रयास न केवल सड़क सुरक्षा की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि जन-सहभागिता से सुरक्षित यातायात व्यवस्था की मिसाल भी है।