11 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल की तैयारी तेज – 7 अगस्त को दुर्ग में महत्वपूर्ण बैठक
दुर्ग, 05 अगस्त 2025।छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 22 अगस्त 2025 को प्रस्तावित कलम बंद–काम बंद हड़ताल के द्वितीय चरण की तैयारी अब तेज हो गई है। इसी कड़ी में हड़ताल की रणनीति और धरना प्रदर्शन की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए 7 अगस्त 2025 को दोपहर 3 बजे जिला पंचायत दुर्ग के सभागृह में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई है।
बैठक में प्रांतीय पर्यवेक्षक विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। फेडरेशन के प्रवक्ता अनुरूप साहू ने दुर्ग जिले के सभी घटक संगठनों के जिला अध्यक्षों से इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील की है।उल्लेखनीय है कि फेडरेशन लंबे समय से शासकीय सेवकों की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत है, और 22 अगस्त को होने वाली हड़ताल को सफल बनाने के लिए प्रदेशभर में व्यापक तैयारी की जा रही है।