पंडरिया: शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा स्कूलों की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से पंडरिया ब्लॉक के खंड शिक्षा समन्वयक अर्जुन चंद्रवंशी ने वनांचल क्षेत्र के विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान वे संकुल केंद्र नेउर पहुंचे और वहां के मीडिल एवं प्राथमिक विद्यालय अमानिया और नेउर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक अनुपस्थित नहीं पाए गए, जिससे शिक्षकों की जिम्मेदारी और उपस्थिति पर संतोष जताया गया। साथ ही, विद्यालय भवनों की जर्जर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए श्री चंद्रवंशी ने मौके पर ही आवश्यक प्रस्ताव बनाकर शीघ्र उच्च कार्यालय भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भवन की मरम्मत अथवा पुनर्निर्माण के लिए जल्द ही वित्तीय स्वीकृति दिलाई जाएगी, ताकि बच्चों को एक सुरक्षित और सुविधाजनक शैक्षणिक वातावरण मिल सके।
यह निरीक्षण स्थानीय शिक्षा व्यवस्था की गंभीरता को दर्शाता है और संकेत देता है कि प्रशासन अब जमीनी हकीकत को समझते हुए शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए तत्पर है