नशा मुक्त भारत अभियान में उत्कृष्ट कार्य हेतु चंद्रकांत यादव सम्मानित
कवर्धा।नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य करने पर ग्रामोदय ग्राम विकास समिति, कवर्धा के कार्यकारी निदेशक श्री चंद्रकांत यादव को समाज कल्याण विभाग द्वारा सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह में उपसंचालक समाज कल्याण विभाग श्रीमती अभिलाषा पंडा ने उनके उत्कृष्ट योगदान की सराहना करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया।
श्री यादव ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी टीम और समाज के सहयोग को देते हुए नशामुक्ति के लिए निरंतर कार्य करते रहने का संकल्प व्यक्त किया।कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता, विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।