छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन ने कहा – घोषणा अधूरी और अस्पष्ट, पेंशनरों के साथ अन्याय
रायपुर, 19 अगस्त 2025।मुख्यमंत्री द्वारा कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (डीए) देने की हालिया घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री पंकज नायक ने कहा कि यह घोषणा आधी-अधूरी और अस्पष्ट है, क्योंकि इसमें पेंशनरों को पूरी तरह से नज़रअंदाज़ किया गया है।

🔹 पेंशनरों की उपेक्षा से उपजा असंतोषजिलाध्यक्ष नायक ने बताया कि प्रदेश के लगभग एक लाख पेंशनरों में गहरी निराशा है। केवल कर्मचारियों को डीए देने का निर्णय न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि पेंशनभोगी वे भी लोग हैं जिन्होंने वर्षों तक प्रदेश की सेवा की है, ऐसे में उन्हें नजरअंदाज करना अन्यायपूर्ण है।
🔹 एरियर्स पर भी चुप्पीनायक ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा में न तो पेंशनरों को डीए देने का उल्लेख किया और न ही 25 जनवरी से एरियर्स भुगतान को लेकर कोई ठोस फैसला सुनाया।इस कारण प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों दोनों वर्गों में असमंजस और असंतोष की स्थिति बनी हुई है।
🔹 एसोसिएशन की मांगएसोसिएशन की ओर से मांग की गई है कि —1. पेंशनरों को भी तत्काल डीए का लाभ दिया जाए।2. 25 जनवरी से लंबित एरियर्स का भुगतान शीघ्र किया जाए।3. सरकार अपनी स्थिति पर शीघ्र स्पष्टता प्रदान करे।
🔹 न्याय और संतोष का माहौल बनेएसोसिएशन का मानना है कि जब तक पेंशनरों को भी समान लाभ नहीं मिलता, तब तक समाज के बड़े वर्ग में असंतोष रहेगा। सरकार अगर शीघ्र ही निर्णय लेती है तो कर्मचारियों और पेंशनरों दोनों वर्गों में न्याय और संतोष का वातावरण स्थापित होगा।