वन विभाग कवर्धा ने आज अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को जेल भिजवाया।

वन विभाग कवर्धा ने आज अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को जेल भिजवाया।

वनमंडलाधिकारी श्री निखिल अग्रवाल के निर्देशन तथा उप वनमंडलाधिकारी पंडरिया श्री सुयश धर दीवान के मार्गदर्शन में पंडरिया (पूर्व) एवं (पश्चिम) वन परिक्षेत्र की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान वन परिक्षेत्र पंडरिया (पूर्व) के अंतर्गत कोदवा परिसर कक्ष क्रमांक पी.एफ.522 में अतिक्रमण पाया गया।

आरोपी हरि सिंह वल्द बंशी (जाति-गोड़), निवासी ग्राम भड़गा, तहसील कुकदूर, जिला कबीरधाम के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 एवं लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण क्रमांक 20040/22 दिनांक 14.08.2025 पर दर्ज इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट, पंडरिया के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

माननीय न्यायालय ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजने का आदेश दिया।

अभियान में वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री महेन्द्र कुमार जोशी (पूर्व), श्रीमति पल्लवी गंगबेर (पश्चिम) सहित वन विभाग की पूरी टीम—श्री देवनाथ सिदार, सुश्री अनामिका वर्मा, श्री विलास कुम्भकार, श्री अरूण दुबे, श्री संतोष सिंह साकत, श्री दिलीप चन्द्राकर, श्री सुभाष भारद्वाज, श्री जोधन ठाकुर, श्री राम सिंह साहू, श्री सुदर्शन साहू, श्री गौरीशंकर साहू, कु. उमेश्वरी श्याम, श्री अजीत पाल, श्री तारकेश यादव, श्री विष्णु धुर्वे, श्री जितेन्द्र चन्द्राकर, कु. जयश्री कौशल, श्री श्रीराम गुप्ता एवं श्री पुनाराम धुर्वे ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।👉 वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध अतिक्रमण व वन अपराधों के विरुद्ध इसी तरह की कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?