चौथा राज्य कुडो टूर्नामेंट में दुर्ग जिला बना ओवर आल चैंपियन
स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक भवन दुर्ग में दिनांक 22 से 24 अगस्त तक हुए चतुर्थ राज्य स्तरीय कुडो टूर्नामेंट में दुर्ग जिला कुडो संघ बना ओवर आल चैंपियन. दूसरे स्थान पर बेमेतरा और तृतीय स्थान पर बलरामपुर रहा कुडो संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजा कौशल ने मिडिया को जानकारी दिया की लगातार 4 वर्षों से अब तक दुर्ग जिला कुडो संघ प्रथम स्थान हासिल कर रहा है.
इस प्रतियोगिता में 24 जिले के 800 से ज्यादा खिलाड़ीयों ने हिस्सा.आयोजन के मुख्य अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर ने खिलाड़ियों को सम्बोधित किया और पुरस्कार वितरण किया ग्रामीण विधायक ने कहा छत्तीसगढ़ कुडो संघ के प्रयासों से राज्य में कुडो खेल आगे बढ़ रहा है और खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है. खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह हमें अनुशासन टीम वर्क कड़ी मेहनत का महत्व सिखाता है। कार्यक्रम के दौरान टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजेता बने ।
प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया विधायक ललित चंद्राकर ने खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा की उनकी इस उपलब्धी पर राज्य का नाम रौशन हुआ इस अवसर पर विशेष अतिथि दुर्ग नगर निगम महापौर अलका बाघमार राज्य कुडो संघ की चेयरमेन अनुराधा. सिह एम आई सी सदस्य शशि साहू. उपाध्यक्ष लिलीमा सोनी. सचिव मनीष साहू कोषाध्यक्ष भूपत साहू और सभी जिले से आये कुडो खेल के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें