तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर दुर्ग पुलिस की सख़्त कार्यवाही
दुर्ग, 07 सितम्बर 2025।गणेश उत्सव के दौरान ध्वनि प्रदूषण रोकने और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु दुर्ग पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। बिना अनुमति और तेज आवाज में डीजे बजाने वाले कुल 04 डीजे वाहन, एक लाइट ट्रस्ट सेट जप्त किए गए तथा संबंधित संचालकों व समिति सदस्यों पर कोलाहल अधिनियम एवं धारा 285 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।

पूर्व में दी गई थी चेतावनी पुलिस द्वारा पूर्व में डीजे संचालकों की बैठक लेकर आगामी त्योहारों और धार्मिक आयोजनों के दौरान नियमों का पालन करने संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद कुछ संचालकों द्वारा नियमों की अवहेलना की गई, जिस पर यह कार्यवाही की गई।अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई कार्यवाही थाना मोहन नगर क्षेत्र दुर्गा चौक शंकर नगर में वाहन क्रमांक CG/07/JB/9813 पर विकांत यादव उर्फ विक्की।
शक्ति नगर मानस भवन के सामने वाहन क्रमांक CG/07/8996 पर गजेन्द्र देवांगन। दोनों पर तेज आवाज में डीजे बजाने पर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई।थाना सुपेला क्षेत्ररावण भाठा सुपेला में वाहन क्रमांक CG/07/CU/4723 पर शेख जिशान द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाने पर कार्यवाही।थाना पद्मनाभपुर क्षेत्र सुराना कॉलेज के सामने वाहन क्रमांक MH/35/AJ/1448 पर पवन राहंगडाले द्वारा बिना अनुमति डीजे बजाने पर कार्रवाई।इसी क्षेत्र में सुराना कॉलेज चौक व रूमी बाबा द्वार के सामने आम मार्ग पर लाइट ट्रस्ट सेट लगाने से आमजन को परेशानी होने पर मुस्कान मित्तल (लाइट ट्रस्ट संचालक) एवं आफताब कुरैशी (कालरात्रि गणेशोत्सव समिति सदस्य) पर धारा 285 बीएनएस के अंतर्गत अपराध दर्ज कर लाइट ट्रस्ट सेट जप्त किया गया।
कुल कार्रवाई04 डीजे संचालक01 लाइट ट्रस्ट संचालक01 गणेशोत्सव समिति सदस्यसभी पर कानून के तहत कार्यवाही की गई है।