धारदार चाकू लहराकर डराने-धमकाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपियों को भेजा गया जेल
दुर्ग। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धारदार चाकू से लोगों को डराने-धमकाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों को मौके पर पकड़कर उनके कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया है।
आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।पुलिस को दिनांक 07.09.2025 को सूचना मिली कि दबे पेट्रोल पंप के पास रोड पर एक व्यक्ति धारदार चाकू लेकर लोगों को डरा-धमका रहा है। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया, जिसने अपना नाम आदित्य मिश्रा (उम्र 25 वर्ष, निवासी गायत्री मंदिर मिनी माता चौक, पुलगांव) बताया। उसके कब्जे से धारदार चाकू जब्त किया गया।
इसी प्रकार, जिला अस्पताल नल घर के पास रोड पर भी एक व्यक्ति चाकू लेकर लोगों को डरा रहा था। घेराबंदी कर आरोपी को पकड़कर पूछताछ की गई, जिसने अपना नाम यासीन खान (उम्र 26 वर्ष, निवासी बासपारा, वार्ड नं. 28, दुर्ग) बताया। उसके कब्जे से भी धारदार चाकू बरामद किया गया।दोनों मामलों में पुलिस ने अपराध क्रमांक 431/2025 व 432/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।
दुर्ग पुलिस का कहना है कि असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्ती बरती जाएगी।