शासकीय नवीन महाविद्यालय कुई कुकदूर में गणेश विसर्जन सम्पन्न
कुकदूर। शासकीय नवीन महाविद्यालय कुई कुकदूर में 10 दिवसीय गणेशोत्सव का समापन हर्षोल्लास और श्रद्धा-भक्ति के साथ किया गया। गणपति बप्पा की मंगल मूर्ति का विसर्जन श्रद्धालुओं ने नदी में विधि-विधान से किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के गगनभेदी नारे लगाकर बप्पा को विदा किया।पूरे 10 दिनों तक महाविद्यालय परिसर में उत्साह और भक्ति का वातावरण बना रहा।
हवन-पूजन और सांस्कृतिक आयोजनों से महाविद्यालय प्रांगण भक्तिमय रहा।विसर्जन अवसर पर महाविद्यालय परिवार के साथ ग्रामीण श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।मुख्य रूप से उपस्थित:
1. प्राचार्य – डॉ. राजपूत
2. रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी – श्रीमान निषाद
3. अतिथि शिक्षक – डॉ. शर्मा, डॉ. नाजमी, डॉ. साहू
4. सहायक शिक्षक – श्रीमान यादव, श्रीमान पात्रे, संदीप बघेल, देवांगन
5. महाविद्यालय स्टाफ – जलेश, शिवचरण
6. जनभागीदारी अध्यक्ष – श्रीमान सलूजा
7. महाविद्यालय के समस्त पदभार एवं छात्र-छात्राएँ श्रद्धालुओं ने बताया कि गणेशोत्सव के दौरान पूरे महाविद्यालय में धार्मिक वातावरण बना रहा और बप्पा की विदाई भावुक क्षणों के साथ सम्पन्न हुई।