कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमानिया के आश्रित गांव डेगूरजाम में मंगलवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। तेज बारिश से नाले में अचानक बाढ़ आने से खेत से लौट रही बैगिन महिला अपने बच्चों संग नाला पार कर रही थी। इस दौरान माँ का हाथ छूटने से उसका चार वर्षीय पुत्र राजेश पानी के तेज बहाव में बह गया।काफी खोजबीन के बाद मासूम का शव करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पेड़ के झाड़ में फंसा मिला।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। एसआई मनोज तिवारी ने बताया कि देर रात लगभग 9 बजे शव को कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ पोस्टमार्टम कर बुधवार को परिजनों को सौंप दिया गया।लगातार हो रही बारिश से इलाके में नदी-नालों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है, जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।