सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विधायक कोर्सेवाड़ा शामिल
अहिवारा विधायक राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा जी ने हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर सेवा भाव से मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
जामुल नगर पालिका परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 अंतर्गत अंगीकार 2025 अभियान को आवास दिवस के रूप में मनाया गया। वहीं, भिलाई-3 मंडल द्वारा स्वास्थ्य शिविर, एक पेड़ मां के नाम अभियान और फल वितरण का आयोजन किया गया।इसी क्रम में चरोदा मंडल द्वारा गौ माता को रेडियम पट्टी बांधने का कार्य किया गया तथा प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर मिठाई वितरण कर सेवा पखवाड़ा के तहत विशेष कार्यक्रम संपन्न किए गए।