कबीरधाम पुलिस ने सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग का पर्दाफाश, महिला सूदखोर अमीना ताज और सहयोगी गिरफ्तार

कबीरधाम, 18 सितंबर 2025।कबीरधाम पुलिस ने सूदखोरी और धमकी के जरिए लोगों को प्रताड़ित करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने कवर्धा निवासी अमीना ताज और उसके सहयोगी राकेश साहू को गिरफ्तार कर लिया है। थाना कोतवाली में उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(2), 351(3), 3(5) एवं ऋणियों का संरक्षण अधिनियम की धारा 4 के तहत FIR दर्ज की गई है।

प्रकरण में सामने आया कि अमीना ताज जरूरतमंद लोगों को रकम देकर उस पर कई गुना ब्याज वसूलती थी। एक पीड़ित ने 50 हजार रुपये का कर्ज लिया, जिस पर उसने लगभग 6 लाख रुपये वसूल लिए। इसके बाद भी ब्लैंक चेक के सहारे धमकियां दी जाती थीं। आरोपी राकेश साहू लोगों के घर जाकर जबरन वसूली करता और आतंक फैलाता था।पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों के घर और कार्यालय से ब्लैंक चेक, लेन-देन रजिस्टर और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं।
चार और शिकायतों को भी जांच में शामिल किया गया है।पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि अपराधियों की “ऊंची पहुंच” जैसी बातें निराधार हैं। जनता से अपील की गई है कि वे अवैध सूदखोरों से कर्ज न लें और जरूरत पड़ने पर केवल बैंक व सहकारी संस्थाओं से ही ऋण लें।