जामुल पुलिस ने झपटमारी करने वाले तीन आरोपी दबोचे, नगदी व मोबाइल बरामद
दुर्ग।जामुल थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए झपटमारी की घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने शराब पीने के लिए पैसे मांगने से मना करने पर युवक से मारपीट कर पर्स और मोबाइल लूट लिया था।मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी राकेश चौहान (निवासी लेबर कैंप जामुल) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 सितम्बर की रात करीब 10.30 बजे वह अपने दोस्त से मिलने घासीदास नगर गया था।
वहां 3-4 युवकों ने उससे 100 रुपये की मांग की। पैसे न देने पर आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी और पर्स व मोबाइल छीनकर फरार हो गए।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रार्थी के बताए हुलिए, मुखबिर सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घेराबंदी की। इस दौरान संदेही दीपक साहू, नीरज ठाकुर और रिवाश हरपाल उर्फ पिलाबो, तीनों निवासी घासीदास नगर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से नगदी 650 रुपये और माइक्रोमैक्स मोबाइल (कीमत 20,000 रुपये) बरामद किया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और उनके खिलाफ पहले से कई प्रकरण दर्ज हैं। सभी को 18 सितम्बर को न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया।
👉 जामुल पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में अपराधियों पर अंकुश लगाने का संदेश गया है।