कवर्धा में पत्रकार और कैमरामैन पर जानलेवा हमला, पत्रकार संगठनों में आक्रोश
कवर्धा जिले में शुक्रवार शाम पत्रकारिता पर बड़ा हमला हुआ। द फायर न्यूज पोर्टल के संपादक व INH के संवाददाता संजय यादव और उनके कैमरामैन जब उद्योग नगर स्थित गोडाउन में मिलावटी पानी पाउच और मिनरल वाटर की जांच करने पहुंचे, तभी छीरपानी बॉटल व एस.जी. मसाला कंपनी के संचालक संदीप गुप्ता और गणेश गुप्ता ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि पत्रकार को गले से पकड़कर मारने की कोशिश की गई और कैमरामैन के दो मोबाइल फोन छीन लिए गए।
हमले के बाद किसी तरह जान बचाकर पत्रकार थाना पहुंचे, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करने की बजाय समझौता करने की नसीहत दी और एफआईआर दर्ज करने में 6 घंटे की देरी की। देर रात 11 बजे मामला दर्ज किया गया। इस रवैये पर जिले के पत्रकार संगठनों ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है।पत्रकारों ने मांग की है कि आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाए, एफआईआर में मजबूत धाराएं जोड़ी जाएं और पीड़ित पत्रकार को सुरक्षा दी जाए।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो जिलेभर के पत्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम और धरना देंगे।पत्रकारों ने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला बताया और कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो यह आंदोलन राष्ट्रीय स्तर तक गूंजेगा।