4 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया
दुर्ग, 21 सितम्बर।थाना कुम्हारी पुलिस ने ऑपरेशन “विश्वास” के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 4 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ करण निवासी शंकर नगर, कुम्हारी के रूप में हुई है।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लवप्रीत सिंह अहिवारा रोड पर चिट्टा रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है।
सूचना पर पुलिस टीम और गवाहों के साथ मौके पर पहुंचकर एनडीपीएस एक्ट एवं बीएनएसएस के प्रावधानों के तहत छापेमारी की गई। इस दौरान संदेही से पॉलिथिन में रखा नशीला पदार्थ चिट्टा (4 ग्राम) बरामद किया गया, जिसे विधिवत जब्त किया गया।थाना कुम्हारी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 21 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन “विश्वास” के अंतर्गत जिले में नशे के कारोबार पर लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।