नगपुरा बाजार में विधायक ललित चंद्राकर का दौरा, व्यापारियों से संवाद
दुर्ग ग्रामीण।दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने आज ग्राम नगपुरा के बाजार में पहुंचकर दुकानदारों से मुलाकात की और उनका स्वागत-अभिनंदन किया। इस दौरान उन्होंने जीएसटी दरों में हाल ही में हुई कमी को लेकर व्यापारियों से संवाद किया और कहा कि इस फैसले का सीधा लाभ दुकानदारों और उपभोक्ताओं दोनों को मिलेगा।विधायक ने दुकानदारों से आग्रह किया कि वे जीएसटी दर निर्धारण से संबंधित पोस्टर अपनी दुकानों में अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें, ताकि ग्राहकों को वस्तुओं के मूल्य और कर की जानकारी स्पष्ट रूप से मिल सके।
उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी सुधार से स्थानीय बाजार की आर्थिक गतिविधियां और तेज होंगी।कार्यक्रम में उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और “स्वदेशी अपनाओ” अभियान को आगे बढ़ाने का भी आह्वान किया। इस दौरान दुकानदारों को स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार-प्रसार के लिए बोर्ड लगाने का आग्रह किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दुर्ग जनपद अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन, जिला पंचायत सदस्य सुश्री प्रिया साहू, अंजोरा मंडल अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, महामंत्री यामिनी हरमुख, सरपंच संघ अध्यक्ष ओमेश्वर राजू यादव, संजय देशमुख, ढ़ावेन्द्र यादव, दिव्या साहू, सुखदेव देवांगन, कल्याणी साहू, पवन महतेल, छत्रपाल साहू, संतोष साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।