कामधेनु विश्वविद्यालय में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज तथा देशभक्ति एवं पूराने गीत प्रतियोगिता का समापन

कामधेनु विश्वविद्यालय में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज तथा देशभक्ति एवं पूराने गीत प्रतियोगिता का समापन

दुर्ग / दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति डॉ आर. आर. बी. सिंह के मार्गदर्शन एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. मंजु रॉय के निर्देशन में दिनांक 17 से 19 सितंबर 2025 तक तीन दिवसीय विश्वविद्यालय स्तर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मध्य बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम एवं शतरंज तथा 23 सितंबर 2025 को एक दिवसीय देशभक्ति एवं पुराने गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. आर. बी. सिंह ने खेल से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक विकास की बात पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल आवश्यक है, खेल से व्यक्ति में अनुशासन, साहस, खेल भावना, सहनशीलता एवं व्यक्तित्व का विकास होता है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ.मंजू रॉय ने प्रतिभागियों को खेल भावना एवं मैत्री भाव से खेलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ.बी.पी. राठिया, अधिष्ठाता एवं निदेशक विस्तार शिक्षा डॉ.एस. शाक्य, अधिष्ठाता एवं उपकुलसचिव डॉ.एम.के.गेंदले, निदेशक अनुसंधान सेवाऐं डॉ.जी.के.दत्ता, विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी प्राध्यापकों अधिकारियों एवं कर्मचरियों की गरिमामय उपस्थिति रहीं।

खेलकुद प्रतियोगिता एवं देशभक्ति तथा पुराने गीत का संचालन विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी ए.बी.एस.दीवान द्वारा किया गया। तीन दिवसीय विश्वविद्यालय स्तर पर प्राध्यापकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मध्य

टेबल टेनिस प्रतियोगिता में डॉ. राजू शारदा – प्रथम, देबाशिष मजूमदार- द्वितीय, डॉ. प्रवीण रात्रे – तृतीय

कैरम में डॉ. रोशन लाल साहू, अर्चना खोब्रागढ़ेे – प्रथम, डॉ. नवीन कुमार साहू, आरती रानी अग्रवाल – द्वितीय, डॉ. प्रवीण कुमार तिर्की, डॉ. क्रांति शर्मा – तृतीय

शतरंज में अविनाश तिवारी, अर्चना खोब्रागढ़े – प्रथम, करण वैष्णव, सरस्वती सिन्हा – द्वितीय, डॉ. उमेश कुमार पटेल, सरिता शर्मा – तृतीय

बैडमिंटन में देवेश प्रधान, डॉ. श्रद्धा नेटी – प्रथम, डॉ.रोशन लाल साहू, अर्चना खोब्रागढ़े – द्वितीय, डॉ. नवीन कुमार साहू, सरस्वती सिन्हा – तृतीय स्थान प्राप्त किए।

देशभक्ति एवं पुराने गीत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. आर. बी. सिंह ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया एवं प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डॉ.एस.पी.इंगोले, डॉ.एस.एल.अली एवं डॉ.मीनू दुबे कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में डॉ.आशुतोष तिवारी प्रथम, डॉ. शबीर कुमार अनंत द्वितीय तथा डॉ. आर.सी. रामटेके नेे तृतीय स्थान प्राप्त किए। कार्यक्रम का समापन अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. मंजू रॉय ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?