सेवा पखवाड़ा और रजत महोत्सव पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, कोविड योद्धाओं का हुआ सम्मान

सेवा पखवाड़ा और रजत महोत्सव पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, कोविड योद्धाओं का हुआ सम्मान

दुर्ग, 23 सितम्बर। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव एवं सेवा पखवाड़ा के तहत नगर निगम दुर्ग और जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धेय मोतीलाल वोरा सभागार में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ महापौर अलका बाघमार, सभापति श्याम शर्मा और जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने लोककर्म प्रभारी देवनारायण चंद्राकर एवं स्वास्थ्य प्रभारी निलेश अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की मौजूदगी में किया।

🔹 निरीक्षण व स्वास्थ्य परीक्षणमहापौर, सभापति और जिलाध्यक्ष ने शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वयं भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया। उन्होंने नागरिकों से समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की। बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और आमजन ने भी नि:शुल्क जांच का लाभ उठाया।

🔹 कोविड योद्धाओं का सम्मानरजत महोत्सव के अवसर पर महापौर अलका बाघमार और जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी के साथ मिलकर कोविड काल में सेवाएं देने वाले जिला चिकित्सालय के 29 स्वास्थ्यकर्मियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में स्वास्थ्य अमले ने जो त्याग और समर्पण दिखाया, वह समाज के लिए प्रेरणादायी है।

🔹 नेताओं का संदेशमहापौर बाघमार ने कहा कि “स्वस्थ नागरिक ही शहर की प्रगति का आधार हैं। निगम आगे भी ऐसे शिविरों का आयोजन कर नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगा।”सभापति श्याम शर्मा ने शिविर को नागरिकों के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि निगम की प्राथमिकता हर नागरिक का स्वस्थ और सुरक्षित रहना है।जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि कोविड संकट में स्वास्थ्यकर्मियों की सेवाएं अविस्मरणीय हैं, और उनका सम्मान करना गर्व की बात है।

🔹 उपस्थित अधिकारी व जनप्रतिनिधिइस अवसर पर एमआईसी काशीराम कोसरे, अरुण सिंह, मनोज सोनी, गोविंद्र देवांगन, रेशमा सोनकर, उपायुक्त मोहेंद्र साहू, ईई दिनेश नेताम, भवन अधिकारी गिरीश दिवान, आर.के. जैन, संजय ठाकुर, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, दुर्गेश गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव, डीएचओ संजीव, एसएनएस नोडल अधिकारी डॉ. अर्चना चौहान, डीपीएम डॉ. भूमिका वर्मा, अनिता नायन सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?