त्यौहारों में जगमगाएगा दुर्ग : निगम की बैठक में लिए गए अहम फैसले, हर गली-मोहल्ला होगा रोशन
दुर्ग, 24 सितम्बर। नवरात्र, दशहरा और दीपावली जैसे बड़े पर्वों पर दुर्ग शहर को रोशनी से सजाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में नगर निगम दुर्ग की ओर से डाटा सेंटर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में महापौर अलका बाघमार, आयुक्त सुमित अग्रवाल और विद्युत प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकर सहित अधिकारी मौजूद रहे। त्यौहारों में अंधेरा नहीं, बल्कि हर गली-मोहल्ला जगमगाए, इसके लिए कई बड़े निर्णय लिए गए।
🔹 महापौर अलका बाघमार : हर कोना उजाले से नहाएगा महापौर अलका बाघमार ने कहा कि इस बार किसी भी क्षेत्र में अंधेरा नहीं रहेगा। चौक-चौराहों से लेकर गली-मोहल्लों तक पर्याप्त लाइटें लगाई जाएंगी। विधायक निधि, महापौर निधि और पार्षद निधि से रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को भी शहर में लगे लाइटों की मरम्मत और देखभाल के निर्देश दिए। साथ ही त्यौहारों के दौरान बढ़ते काम को देखते हुए निगम में अतिरिक्त स्टाफ तैनात करने के आदेश भी दिए।
🔹 आयुक्त सुमित अग्रवाल : दोनों पहर में मेंटेनेंस टीमें रहेंगी तैनात आयुक्त ने बताया कि त्योहारों में बिजली की खपत बढ़ने से तकनीकी गड़बड़ी की संभावना रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए दोनों पहर – सुबह और शाम – में विशेष मेंटेनेंस टीमें विभिन्न क्षेत्रों में तैनात रहेंगी। किसी भी समस्या की सूचना मिलते ही टीम तत्काल मौके पर पहुंचेगी।
🔹 विद्युत प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकर : त्योहारों पर रहेगा सिर्फ उजाला विद्युत प्रभारी ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अलर्ट मोड पर रहेंगे। चौक-चौराहों, मंदिरों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बिजली व्यवस्था पर विशेष नजर रखी जाएगी। किसी भी वार्ड में खराबी होने पर तुरंत सुधार किया जाएगा। उनका दावा था कि “त्योहारों पर अंधेरा नहीं, केवल उजाला रहेगा।”
🔹 निगम प्रशासन का दावा : आकर्षण का केंद्र बनेगा दुर्ग शहर निगम प्रशासन का कहना है कि इस बार का त्योहारी मौसम दुर्ग शहर के लिए खास होगा। प्रमुख मार्ग, धार्मिक स्थल, बाजार और मोहल्ले रंग-बिरंगी रोशनी से सजाए जाएंगे। रोशनी से नहाया दुर्ग शहर नागरिकों के साथ-साथ बाहर से आने वाले मेहमानों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा।इस बैठक में कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, उपअभियंता हरिशंकर साहू, अभुदय मिश्रा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।