यूथ सिख सेवा समिति के इंदरजीत सिंह ने दिखाई मानवता, मुस्लिम समाज के सहयोग से हुआ अस्लम खान का अंतिम संस्कार
भिलाई। यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह को जानकारी मिली कि कृष्ण नगर सुलभ में काम करने वाले अस्लम खान की अचानक मृत्यु हो गई है। अस्लम खान के परिवार में उनके तीन छोटे बच्चे हैं। पिता की मृत्यु के बाद बच्चों को थाने में रखा गया था और मृत शरीर को मर्चुरी में रखा गया।थाने से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम स्व. अस्लम खान है। समिति केवल सिख परिवारों की सेवा के लिए बनाई गई है, लेकिन इस परिस्थिति को देखते हुए समिति के सदस्य इंदरजीत सिंह ने आगे आकर स्वयं के खर्च पर मानवता की मिसाल पेश की। उन्होंने मुस्लिम समाज से बात कर स्व. अस्लम खान का अंतिम संस्कार मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार कराया।बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था भी इंदरजीत सिंह ने ही करवाई। अंतिम संस्कार 23 सितंबर 2025 को किया गया, जिसमें मुस्लिम समाज से हुसैनी सेना अध्यक्ष सोहेल खान अपनी टीम के साथ तथा भिलाई जन सेवा के निजाम खान, जुल्फिकार, इशरद अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।इस दौरान सुपेला थाना पुलिस का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।