ग्राम टेमरी अंधे कत्ल का खुलासा : नौकरी दिलाने के नाम पर बनी हत्या की साजिश, छह गिरफ्तार

ग्राम टेमरी अंधे कत्ल का खुलासा : नौकरी दिलाने के नाम पर बनी हत्या की साजिश, छह गिरफ्तार

दुर्ग।जिले के ग्राम टेमरी (नगपुरा) में 20 सितंबर को हुई महिला हत्या का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। यह सनसनीखेज वारदात सुपारी किलिंग निकली। मृतका की पहचान गंगोत्री उर्फ गंगा जांगड़े (निवासी दादर, हाल पोटिया चौक, दुर्ग) के रूप में हुई।पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका कई माह से नौकरी लगाने के नाम पर रकम दे रही थी। जब नौकरी नहीं लगी तो उसने आरोपी से शिकायत की धमकी दी।

इससे घबराकर मुख्य आरोपी ने साथी निर्भय जांगड़े (जालबांधा) को हत्या के लिए एक लाख रुपये में सुपारी दी। रकम आरोपी ने बैंक खाते में ट्रांसफर की थी। हत्या की योजना आरोपी, निर्भय और हेमलता बंजारे ने वीडियो कॉल पर मिलकर बनाई।19 सितंबर की रात गंगोत्री को ढाबा चलने के बहाने टेमरी ले जाया गया। वहां बेल्ट और चुनरी से गला घोंटकर उसकी हत्या की गई तथा पहचान छिपाने के लिए सिर को पत्थर से कुचल दिया गया। वारदात के बाद आरोपी उसका मोबाइल व जेवर लेकर फरार हो गए।पुलिस कार्रवाईवरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर दबिश दी।

25 सितंबर को मुख्य आरोपी निर्भय जांगड़े, जयदीप साहू, मनीष बंजारे, पवन सिंह, हेमलता बंजारे और एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों पर हत्या, आपराधिक षड्यंत्र, साक्ष्य छिपाने और लूट के मामले दर्ज किए गए हैं।फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें संभावित स्थानों पर रवाना कर दी गई हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।

👉 यह पूरा मामला नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी से उपजा विवाद और फिर योजनाबद्ध सुपारी किलिंग साबित हुआ है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?