भिलाई में चुनरी यात्रा के दौरान दो समुदायों में तनाव, 4 लोग घायल — पुलिस अलर्ट मोड पर
दुर्ग। भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में बीती रात चुनरी यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। चाकू से हमले की घटना में चार से अधिक लोग घायल हो गए, जबकि रात भर थाने के बाहर भारी विरोध प्रदर्शन हुआ। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।कैसे शुरू हुआ विवाद?
जानकारी के अनुसार, कैंप-2 क्षेत्र से सोनकर समाज द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चुनरी यात्रा निकाली जा रही थी। यात्रा में शामिल बच्चे माता को प्रसाद बांट रहे थे, इसी दौरान दूसरे समुदाय के कुछ बच्चों से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ता देख दोनों पक्ष के बड़े लोग बीच-बचाव करने पहुंचे।चाकू से हमला, कई घायलइसी दौरान मुस्लिम समुदाय के दो युवक चाकू लेकर मौके पर पहुंचे और हमला कर दिया। इस हमले में हिंदू समुदाय के 4–5 लोग घायल हुए। हमलावर भी इस घटना में चोटिल हुए और फिलहाल दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।थाने का घेराव और पुलिस की तैनाती घटना के बाद देर रात तक हिंदू संगठनों के लोग छावनी थाने के बाहर जमा रहे और कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की। स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
घायलों का बयान घायल कमल ने बताया कि ‘हम हर साल 11 चुनरी चढ़ाते हैं। इस बार जब हम 9 चुनरी चढ़ा चुके थे, तभी कुछ अज्ञात लड़कों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने पर उन लोगों ने खंजर से हमला किया।’एक अन्य घायल उमेश सोनकर ने बताया कि ‘वाद-विवाद के बाद ईंट-पत्थर फेंके गए, कुछ ही देर बाद दो युवक चाकू लेकर आए और हमला कर दिया, जिससे हमें चोटें आईं।’पुलिस का एक्शन छावनी थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना के बाद तुरंत कार्रवाई की गई। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स लगाई गई है।