राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भिलाई में भव्य समापन
भिलाई। सेक्टर-4 स्थित विद्यालय में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह गरिमामय माहौल में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि अहिवारा विधायक राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित कर उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राकेश पांडेय, दुर्ग सहित विभिन्न जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी बच्चे मौजूद रहे। समारोह में बच्चों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए इसे खेलों की प्रतिभा निखारने का सशक्त मंच बताया गया।