दुर्ग-भिलाई में दशहरा समितियों की बैठक, प्रशासन ने दिए सुरक्षा निर्देश
दुर्ग। पुलिस कंट्रोल रूम सभाकक्ष में दुर्ग-भिलाई की दशहरा समितियों की बैठक आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में दशहरा उत्सव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से मनाने पर जोर दिया गया।
प्रशासन ने सुरक्षा मानकों को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए। इसमें भीड़ नियंत्रण के लिए प्रॉपर बैरिकेडिंग, एंट्री और एग्जिट के अलग-अलग मार्ग, पर्याप्त वालंटियर्स की तैनाती, अग्नि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और उत्सव स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश शामिल रहे। साथ ही कार्यक्रमों को निर्धारित समय सीमा में संपन्न कराने पर भी बल दिया गया।
बैठक में एएसपी शहर सुखनंदन राठौर, सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी, तहसीलदार भिलाई डिकेश्वर साहू, थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा सहित विभिन्न समितियों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने सुरक्षित और शांतिपूर्ण दशहरा उत्सव के आयोजन की जिम्मेदारी लेने का संकल्प लिया।