दुर्ग रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर अयोध्या धाम भेजे गए श्रद्धालु
दुर्ग। छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव, अहिवारा विधायक राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा और दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने मंगलवार को दुर्ग रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम दर्शन के लिए रवाना हो रहे श्रद्धालुओं के जत्थे को जय श्रीराम के जयघोष के बीच हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर दुर्ग महापौर श्रीमती अल्का बाघमार, विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन शर्मा, जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर एवं जितेंद्र यादव, धमधा जनपद पंचायत अध्यक्ष लीमन साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन, कलेक्टर अभिजीत सिंह, एसपी विजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रीराम भक्त मौजूद रहे।कार्यक्रम स्थल पर वातावरण “जय श्रीराम” के जयघोष से गूंज उठा और श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक अयोध्या धाम यात्रा का शुभारंभ किया।