दुर्ग महापौर अलका बाघमार नगर निगम सभापति श्याम शर्मा पार्षद व निगम के MIC सदस्य ज्ञानेंद्र ताम्रकार व निलेश शर्मा भी वरिष्ठ भाजपा नेता चैन सुख भट्टर भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे
अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व: दुर्ग में विजयादशमी का भव्य आयोजन दुर्ग के बैगापारा मिनी स्टेडियम में दशहरा उत्सव का 50वां वर्ष उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री गजेन्द्र यादव शामिल हुए। उत्सव में रावण दहन और आतिशबाजी के रोमांचक दृश्यों को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटे और देर रात तक उत्साह का माहौल बना रहा।
मुख्य अतिथि श्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि विजयादशमी का यह पर्व सत्य, साहस और धर्म की विजय का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि समाज और राष्ट्र की प्रगति के लिए हमें अपने भीतर की बुराइयों व नकारात्मक प्रवृत्तियों को त्यागकर सकारात्मक सोच अपनानी चाहिए।इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, आयोजन समिति के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।